उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही लोगों ने चारधाम के लिए रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया है। पिछले 2 सालों से बंद रही चार धाम यात्रा में इस बार ज्यादा मात्रा में लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में लोग ऑनलाइन जाकर अपने लिए केदारनाथ हेली सेवा भी बुक कर रहे हैं। लेकिन हेली सेवा बुक करना देहरादून के दीपक जोशी को भारी पड़ गया। उन्हें 57 हजार की चपत लग गई।
दरअसल केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग के लिए दीपक जोशी इंटरनेट से नंबर खोज रहे थे नंबर ठगों का निकला और ठगों ने उनसे आधार कार्ड की फोटो समेत अन्य जानकारी मांगी और 57000 रुपए बुकिंग के नाम से ले लिए। जिसके बाद उन्हें व्हाट्सएप पर टिकट तो मिला। लेकिन जांच कराने पर पता चला कि टिकट फर्जी है। दीपक जोशी का कहना है कि केदारनाथ हेली सेवा के लिए ऑनलाइन नंबर ढूंढ रहे थे। खोजबीन में उन्हें फ्लाई टू हाई नाम की वेबसाइट मिली। जिस पर उन्होंने पंजीकरण किया। पंजीकरण के बाद उनको कॉल आया जिसमें डॉक्यूमेंट के साथ-साथ 57000 भी मांगे। उन्होंने अकाउंट नंबर में ही पैसे ट्रांसफर कर दिया। टिकट फर्जी पता चलने के बाद दीपक जोशी ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है।
अंत में सभी से यह अपील है की बिना सही जानकारी लिए किसी भी वेबसाइट में जा कर पंजीकरण न कराये और विभाग द्वारा जारी वेबसाइट पर टिकट एवं अन्य काम सम्बंधित जानकारी प्राप्त करे।