केदारनाथ की पंचमुखी डोली अपने धाम प्रस्थान के तहत दूसरे रात्रि पड़ाव फाटा पहुंच गई है। यहां बारिश के बीच मंदिर समिति के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक खत्री और तीर्थपुरोहित विष्णुकांत कुर्मांचली ने डोली की अगवानी की। आज बुधवार को बाबा केदार की डोली फाटा से प्रस्थान कर रामपुर, सीतापुर, सोनप्रयाग होते हुए रात्रि प्रवास के लिए गौरीकुंड पहुंचेगी।
मंगलवार सुबह 7 बजे से विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में बाबा केदार की विशेष पूजा-अर्चना शुरू हो गई थी। मंदिर के पुजारी शशिधर लिंग और धाम के लिए नियुक्त पुजारी टी. गंगाधर लिंग ने आराध्य का श्रृंगार कर भोग लगाकर आरती उतारी। सुबह 8.30 बजे बाबा केदार की पंचमुखी डोली ने अपने धाम के लिए प्रस्थान किया। 11-मराठा रेजीमेंट की बैंड धुनों और भक्तों के जयकारों के बीच बाबा केदार की पंचमुखी डोली नाला, नारायणकोटी, मैखंडा, बडासू, ब्यूंग होते हुए दोपहर बाद फाटा पहुंची।