शिखर धवन और कगिसो रबाडा (4 विकेट) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत पंजाब किंग्स ने मंगलवार को आईपीएल 2022 के 48वें मैच में गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से मात दी. नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 143 का स्कोर बनाया. जवाब में पंजाब किंग्स ने 24 गेंद रहते दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया. धवन के साथ लियाम लिविंगस्टोन (30) नाबाद रहे.पंजाब के लिए ओपनर शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 62 रन का योगदान दिया. उन्होंने 53 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का जड़ा. उन्होंने भानुका राजपक्षा (40) के साथ दूसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की. भानुका ने 28 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्का जड़ा. फिर लियाम लिविंगस्टोन ने शमी के आखिरी (पारी के 16वें) ओवर में लगातार 3 छक्के और 1 चौका जड़ा. उन्होंने 10 गेंदों पर 2 चौकों, 3 छक्कों की मदद से 30 रन बनाए और नाबाद लौटे.टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने 6.2 ओवर में तीन विकेट खोकर 44 रन बनाए. इस दौरान, शुभमन गिल (9), रिद्धिमान साहा (1) और कप्तान हार्दिक पांड्या (21) जल्द ही पवेलियन लौट गए. इस बीच, साईं सुदर्शन और डेविड मिलर ने लड़खड़ाती पारी को संभालने का काम किया. लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने गुजरात के बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर रखा.इसके बाद, 12वें ओवर में लिविंगस्टोन की गेंद पर मिलर (11) रबाडा को कैच थमा बैठे, जिससे पंजाब को 67 रनों पर ही चौथा लगा. छठे नंबर पर आए राहुल तेवतिया ने सुदर्शन के साथ मिलकर टीम के लिए तेजी से रन बनाए, जिसके बाद दोनों ने मिलकर 15.2 ओवरों में टीम का स्कोर 100 पर पहुंचा दिया.