SRH पर 21 रनों से जीत दर्ज कर DC प्लेऑफ की रेस में बरकरार

आईपीएल 2022 के 50वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 21 रन से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रन बनाए थे। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 186 रन बना पाई और मैच हार गई। यह हैदराबाद की लगातार तीसरी हार है। इस हार के साथ ही सनराइजर्स की टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर आ गई है। वहीं, दिल्ली पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।

इस मैच में हैदराबाद के निकोलस पूरन ने 34 गेंद में 62 रन की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। उनके अलावा एडेन मार्करम ने 25 गेंद में 42 रन बनाए। दिल्ली के लिए खलील अहमद सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लिए। शार्दुल ने दो विकेट झटके। इन दोनों के अलावा नोर्तजे, मिशेल मार्श और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।
हैदराबाद के तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद दिल्ली की जीत तय हो गई थी, लेकिन निकोलस पूरन और एडेन मार्करम अपनी टीम को मैच में वापस ले आए। दोनों ने शानदार साझेदारी की। इस दौरान हैदराबाद को जीत के लिए हर ओवर में 15 रन की जरूरत थी और दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 60 रन जोड़े। मार्करम 42 रन बनाकर आउट हुए।

208 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। ओपनर अभिषेक शर्मा सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान विलियम्सन 11 गेंद में चार रन बनाकर आउट हो गए। 4.2 ओवर तक 24 के स्कोर पर टीम के दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद राहुल त्रिपाठी भी 22 रन बनाकर आउट हो गए।

हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की। पहले ओवर में उन्होंने कोई रन नहीं दिया और एक विकेट निकाला। वहीं, दूसरे ओवर में उन्होंने सिर्फ एक रन दिया। हालांकि, दूसरे किसी गेंदबाज ने भुवनेश्वर का साथ नहीं दिया। इसी वजह से दिल्ली की टीम 200 से ज्यादा का स्कोर बना पाई। भुवनेश्वर के अलावा कार्तिक त्यागी हैदराबाद के एकमात्र गेंदबाज थे, जिनकी इकोनॉमी 10 से कम थी। भुवनेश्वर, सीन एबॉट और श्रेयस गोपाल ने हैदराबाद के लिए एक-एक विकेट निकाला। हालांकि, एबॉट ने 47, मलिक ने 52 और गोपाल ने तीन ओवर में 34 रन लुटाए। वहीं, भुवनेश्वर ने चार ओवर में सिर्फ 25 रन दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here