‘मिस्टर फैसू’ के नाम से फेमस सोशल मीडिया सनसनी फैसल शेख, कलर्स टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी-12’ में दिखाई देंगे. शो में एंट्री को लेकर फैसल एक्साइटेड नजर आए. उन्होंने कहा कि वह रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा बनेंगे, जिसे लेकर वह बेहद खुश हैं. शो का हिस्सा बनने को लेकर उन्होंने कहा, ‘सोशल मीडिया सुपर-स्टार होने से लेकर ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में भाग लेने तक मेरे लिए बेहद खुशी भरा है. वहीं, शो के होस्ट रोहित शेट्टी के बारे में फैसल शेख ने कहा कि ‘एक्शन मैन के साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए एक्साइटमेंट भरा है. रोहित शेट्टी की सलाह के साथ रोमांच और एक्शन परफॉर्म करने को मैं तैयार हूं.’ उन्होंने कहा कि मैं ‘खतरों के खिलाड़ी’ शो के लिए केपटाउन जाने को तैयार हूं.वहीं, ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 12वें सीजन को लेकर दर्शकों का एक्साइटमेंट भी बढ़ता जा रह है. इस सीजन में कई कंटेस्टेंट स्टंट करते नजर आएंगे. शो के अन्य कंटेस्टेंट्स में मोहित मलिक, प्रतीक सहजपाल, चेतना पांडे, राजीव अदतिया, शिवांगी जोशी और रुबीना दिलैक जैसे कई नाम शामिल हैं.