आज रिलीज होगा फिल्म ‘मेजर’ का ट्रेलर, शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित

मुंबई हमले 26/11 में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित फिल्म ‘मेजर’ का ट्रेलर आज रिलीज होने वाला है। देश के रियल हीरो पर आधारित इस फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च करने के लिए सलमान खान, महेश बाबू और पृश्वीराज सुकुमारन एकसाथ नजर आएंगे। यही तीनों लोग मेजर के ट्रेलर को लॉन्च करेंगे। इसको तीन भाषाओं हिंदी, तेलुगू और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। पहले मेजर का ट्रेलर 26 मार्च को रिलीज होने वाला था, लेकिन फिर कोरोना की वजह से इसकी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था।
अब ‘मेजर’ का ट्रेलर आज शाम करीब 5 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसमें सेना के अधिकारी की प्रेरणादायक यात्रा और मुंबई में हुए आतंकी हमलों में उनकी बहादुरी के किस्से से रूबरू कराया जाएगा। इस फिल्म का ट्रेलर बड़े पैमाने पर रिलीज किया जा रहा है। बता दें कि सलमान खान और पृथ्वीराज सुकुमारन इसे अपने सोशल मीडिया पर हिंदी और मलयालम में रिलीज करेंगे, जबकि महेश बाबू हैदराबाद में ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट में इससे पर्दा उठाएंगे। मेजर फिल्म में संदीप उन्नीकृष्णन का किरदार साउथ के सुपरस्टार अदिवि शेष निभा रहे हैं। इस फिल्म का दमदार पोस्टर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। ये फिल्म सेना के पर्सनल और प्रोफेशल जीवन पर रोशनी डालने का काम करेगी। महेश बाबू की जीएमबी एंटरटेनमेंट और ए प्लस एस मूवीज के सहयोग से सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इस फिल्म का डायरेक्शन शशि किरण टिक्का ने किया है।
फिल्म में एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला अहम भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी। शोभिता एक प्रवासी भारतीय महिला का किरदार निभा रही हैं, जो उस रात को हुए भयावह हमले में होटल के अंदर आतंकवादियों की गिरफ्त का शिकार हो जाती है। फिल्म मेजर 3 जुलाई 2022 को रिलीज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *