शुरू हुई मुख्यमंत्री धामी की कैबिनेट बैठक, कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गयी है. कैबिनेट की बैठक में एक दर्जन से ज्यादा मामलों के शामिल होने की खबर है. हालांकि, इसमें सबसे ज्यादा नजर यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर रहेगी. इसके अलावा स्वास्थ्य और चारधाम से जुड़े विषय भी इस कैबिनेट की बैठक में आ सकते हैं.उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में आज धामी सरकार कई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकती है. मौजूदा धामी सरकार की यह दूसरी कैबिनेट बैठक है. खबर है कि इस बैठक में यूनिफॉर्म सिविल कोड और भू कानून जैसे विषयों पर मंत्रिमंडल आपसी चिंतन कर सकता है. बता दें, कैबिनेट की पहली बैठक में सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर कमेटी गठित किए जाने पर सहमति जताई थी. लिहाजा, आज इस कमेटी के गठन को लेकर कोई निर्णय संभव है. दूसरी तरफ भू कानून को लेकर पहले ही सुभाष कुमार की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित है. उसकी रिपोर्ट के आधार पर सरकार को कानून से जुड़ा निर्णय लेना है.इस कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य से जुड़े कई विषयों पर फैसले हो सकते हैं. खासतौर पर कोविड-19 के दौरान आउट सोर्स के जरिए काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को दोबारा 6 महीने की नियुक्ति दिए जाने पर आज हरी झंडी दी जा सकती है.कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर भी फैसला हो सकता है. आपको बता दें कि कर्मचारियों को 3% महंगाई भत्ता बढ़ा हुआ दिया जाना है. इससे जुड़े प्रस्ताव पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की तरफ से स्वीकृति मिल चुकी है. अब यह फाइल कैबिनेट के समक्ष रखी जा सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here