गणेश आचार्य हिंदी सिनेमा के नामचीन कोरियोग्राफर हैं। झोपड़पट्टी से निकलकर गणेश आचार्य ने हिंदी सिनेमा में छा जाने वाले काम किये है। शुरुआत उन्होंने कैमरे के सामने भीड़ का हिस्सा बनकर की थी। ये जूनियर आर्टिस्ट बाद में डांस मास्टर बन गया लेकिन एक्टिंग का शौक गणेश आचार्य का कभी गया नहीं। कभी अपने ही गाने में उन्होंने तालियां बटोरीं तो कभी अपने हिट गानों के बिहाइंट द सीन्स (बीटीएस) वीडियोज वह खूब मस्ती करते दिखे। अब वह हीरो बन गए हैं। उनकी बतौर हीरो पहली फिल्म ‘देहाती डिस्को’ का ट्रेलर मुंबई के फिल्म वितरकों के पास बीते छह महीनों से घूम रहा है।
गणेश आचार्य के यहां से अब हर तीसरे चौथे दिन एक बुलावा आ जाता है। कभी सुबह सवेरे अक्षय कुमार उनकी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचते हैं। कभी गोविंदा के बहाने बुलावा आता है और अब तो वरुण धवन में भी गणेश आचार्य को अपनी फिल्म ‘देहाती डिस्को’ का भला होने की उम्मीद दिखने लगी है, जिनकी अपनी पिछली फिल्म कौन सी हिट हुई, शायद उनको भी याद न हो। साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘अक्टूबर’ के बाद से वरुण धवन के सितारे गर्दिश में हैं। तब से ‘कलंक’, ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ और ‘कुली नंबर वन’ जैसी फिल्मों ने उनके नाम पर धब्बा ही लगाया है। उनकी अगली फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का प्रचार शुरू हो चुका है तो वरुण भी कोशिश में हैं ज्यादा से ज्यादा लाइम लाइट बटोरने की।
वैसे देखा जाए तो गणेश आचार्य का वरुण धवन के साथ काफी अलग रिश्ता रहा है। वरुण धवन को वह बचपन से देख रहे है। गणेश आचार्य की गोद में खेल चुके वरुण धवन कहते हैं, ‘मुझे बचपन की सारी बातें याद हैं। मैंने मास्टर जी को कड़ी धूप में भी उसी जूनून और शिद्दत के साथ काम करते देखा है। चाहे कोई नया कलाकार हो या कोई बड़ा स्टार सबके साथ उसी समर्पण भाव से काम किया।’