देहरादून देशभर में शिक्षा के हब के रुप में पहचाना जाता है, यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले कोचिंग सेंटरों से लेकर रोजगार परक और अकादमिक कोर्स कराने वाले स्कूल-कॉलेज और विश्वविद्यालय हैं.
ऐसा ही एक संस्थान है फतेहपुर टांडा स्थित हिमालयीय विश्वविद्यालय जहां कई तरह के रोजगार परक एंव अकादमिक कोर्सेस करवाएं जाते हैं.
विवि में नए सत्र के लिए इन सभी कोर्सों में दाखिले प्रारंभ हो गए हैं. 12 वीं पास युवा इन कोर्सों में प्रवेश लेकर करियर कई को नई राह दे सकते हैं.
वि.वि. की ऑफिशियल वेबसाईट http://www.himalayiyauniversity.in पर जाकर इन तमाम कोर्सों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है.