मसूरी रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर पेड़ गिरने से दबे सात लोग, दो की हालत गंभीर

देहरादून में देर श्याम हुई आंधी तूफ़ान से मसूरी रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर पेड़ गिरने से सात लोग दब गए। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इसी मार्ग पर एक और पेड़ गिरने से करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। बाद में एसडीआरफ ने पेड़ की शाखाओं को काटकर यातायात सुचारु कराया। राजपुर थाना क्षेत्र के कुठाल गेट के पास सोमवार को शाम करीब पांच बजे आंधी के चलते एक बड़ा पेड़ मसूरी की ओर से देहरादून आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली पर गिर गया, जिससे ट्रॉली पर सवार सात लोग दब गए।

ट्रैक्टर से यूपीसीएल का सामान ढोया जा रहा था। हादसे के बाद लोगों ने कुछ घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद मौके पर राजपुर एसओ मोहन सिंह, एसडीआरएफ और दमकल विभाग के कर्मचारी भी पहुंच गए। हादसा होने के बाद दोनों तरफ का यातायात रुक गया। पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों से यातायात बहाल कराया।
एसओ राजपुर ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में फंसे लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला। दो लोगों को एसडीआरएफ ने गिरे पेड़ की शाखाएं काटकर बाहर निकाला और दून अस्पताल पहुंचाया। घायलों में अजय कुमार, मामचंद, सत्यपाल, रजनीश , गुज्जर, अमित और विक्की शामिल हैं। इनमें से रजनीश और अमित की हालत गंभीर बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here