कान फिल्म फेस्टिवल में हिंदी सिनेमा का इंटरनेशनल चेहरा बने नवाजुद्दीन सिद्दीकी

कान फिल्म फेस्टिवल इस बार भारत के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस समारोह में भारत को कंट्री ऑफ ऑनर के लिए आधिकारिक तौर पर आमंत्रित किया गया है। अनुराग ठाकुर के प्रतिनिधिमंडल में हिंदी सिनेमा जगत की दस हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें अभिनेता आर माधवन, मामे खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े तीन लोग और फिल्म निर्माता शामिल थे।
कान फिल्म फेस्टिवल में आठ बार रैंपवॉक कर चुके अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने नवीं बार इस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की। वह बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों में गिने जाते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। अभिनेता किसी भी फिल्म में दर्शकों को निराश नहीं करते हैं। हाल ही में टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ में भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने विलेन के किरदार में जान फूंक दी थी। अभिनेता कल अपना 48वां जन्मदिन मनाएंगे।
बहुमुखी प्रतिभा के धनी नवाजुद्दीन सिद्दीकी अक्सर अपनी उपलब्धि में कुछ न कुछ नया जोड़ते रहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में अभिनेता की अमेरिकी-बांग्लादेशी फिल्म ‘नो लैंड्स मैन’ को ‘सिडनी फेल्म फेस्टिवल’ के लिए चुना गया है। अभिनेता की फिल्म का प्रीमियर इस फिल्म फेस्टिवल में होगा। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ‘किक’ फिल्म में दमदार रोल के लिए शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया गया था। सम्मान मिलने से पहले अभिनेता ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि पुरस्कार और सम्मान अभी भी उनके लिए काफी मायने रखता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here