‘लॉकअप’ का हिस्सा रह चुकी पायल ने कंगना पर साधा निशाना

कंगना रणौत के शो ‘लॉकअप’ के पहले सीजन का फिनाले हो चुका है और शो को मुनव्वर फारूकी के रूप में कैदी नंबर वन भी मिल गया है। लेकिन शो खत्म होने के बाद भी सुर्खियों में बना रहता है। इस बार शो का हिस्सा रहीं पायल रोहतगी ने शो की टीम, होस्ट कंगना रनौत और विजेता मुनव्वर फारुकी पर निशाना साधा है। मंगलवार को पायल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘लॉकअप’ की पुरानी पोस्ट को शेयर कर एक लंबा सा पोस्ट लिखा है। पायल ने अपने पोस्ट में रियलिटी शो की निर्माता एकता कपूर पर भी कटाक्ष किया है।
अपने इंस्टा पोस्ट में पायल ने लिखा, ‘दुखद पीआर की नौटंकी…मुझे निशाना बनाने के लिए बेरोजगार हस्तियों का इस्तेमाल करना। मुद्दा यह है कि अगर वे ‘लॉकअप’ के आलसी विजेता को जानते हैं और उन्होंने ‘लॉकअप’ नाम का शो देखा है, तो उन्हें पायल और बैडएस शब्द का अर्थ जानने की जरूरत है। कंगना और ए ग्रेड की कई हस्तियां जो शो पर मेहमान के रूप में आईं, उन्होंने मुझे यही कहा। शायद उन्हें इसका मतलब नहीं पता था और शो के बीच में व फिनाले पर कंगना को इसका एहसास हुआ। तो इसका मतलब यह है कि शो की अवधारणा एक औच्छा विचार थी और इसलिए उन्होंने फिनाले से एक हफ्ते पहले ‘बिग बॉस’ के होस्ट के साथ बॉन्डिंग के बाद घर घर की कहानी वाला विजेता बनाया, जबकि पूरे सीजन में कंगना ने कहा कि यह शो घर घर की कहानी का नहीं है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *