सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हराया। सनराइजर्स के 194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस 20 ओवर में सात विकेट खोकर 190 रन ही बना पाई। मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 48 रन बनाए जबकि उमरान मलिक ने तीन विकेट झटके। सनराइजर्स की टीम जीत के साथ प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार है।
राहुल त्रिपाठी (76) और निकोलस पूरन (38) की विस्फोटक पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 3 रनों से हरा दिया है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 7 विकेट पर 190 रन ही बना पाई. इसी के साथ कप्तान रोहित शर्मा (48) और ईशान किशन (43) का शानदार ओपनिंग स्टैंड बेकार चला गया, क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद ने उमरान मलिक के 3/23 और असामयिक रन आउट की मदद से मुंबई को तीन रन से हरा दिया.
इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखा है. अब हैदराबाद के 13 मैच में 6 जीत के साथ 12 प्वाइंट हो गए हैं, वो कुल 7 मैच हार हैं. प्वाइंट टेबल में हैदराबाद के साथ पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ऐसी 3 टीमें हैं, जिनके 12 प्वाइंट हैं. हालांकि, इनमें से सनराइजर्स हैदराबाद का नेट रनरेट सबसे कम है. अगर कोलकाता और पंजाब की टीमें बड़े अंतर से हारती हैं और हैदराबाद अपना अगला मैच बड़े अंतर से जीतती है तो हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचा सकता है.