आलिया भट्ट चली विदेश , जल्द नज़र आयंगी हॉलीवुड फिल्म में

बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने के बाद अभिनेत्री आलिया भट्ट हॉलीवुड में अपनी कलाकारी का जादू दिखाने के लिए तैयार हैं। अभिनेत्री की पिछली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर आई ये फिल्म यहां भी काफी पसंद किया जा रहा है। तमाम हिट फिल्में देने के बाद अब आलिया भट्ट को हॉलीवुड का एक प्रोजेक्ट मिला है। जिसके लिए अभिनेत्री विदेश रवाना हो चुकी हैं। आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुद इस बात की जानकारी दी है। आलिया भट्ट हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग के लिए रवाना हो चुकी हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया। अपनी पोस्ट पर आलिया भट्ट ने कैप्शन लिखा- ‘आज मैं अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना हो चुकी हूं। इस समय मुझे बिल्कुल एक न्यू कमर वाली फीलिंग आ रही है। ऐसा लग रहा है जैसे फिर से एक नई शरुआत हो रही है। इसे लेकर मैं काफी नर्वस हूं।’ इसके बाद अभिनेत्री ने लोगों से उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए भी कहा। जिसके बाद तमाम फैंस उन्हें बधाई भी दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here