LSG vs KKR: लखनऊ की जीत पर कोलकत्ता के बल्लेबाज़ रिंकू ने जीता दर्शकों का दिल

क्विंटन डी कॉक (140 नाबाद) और कप्तान केएल राहुल (68 नाबाद) की 121 गेंदों में 210 रनों की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी और मोहसिन खान (3/20) और स्टोइनिस (3/23) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 211 रनों का लक्ष्य दिया. लखनऊ ने 20 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 210 रन बनाए. हालांकि, एकतरफा लग रहे मैच को कोलकाता ने भी अंत तक पकड़े रखा लेकिन लास्ट दो बॉल पर दो विकेट जाने के साथ ही मैच भी उसके हाथ से चला गया. वहीं, इस जीत के साथ ही लखनऊ सुपर जाएंट्स ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. शानदार बल्लेबाजी के लिए डी कॉक ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने कोलकाता के सामने 211 रन का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में कोलकाता सिर्फ 208 रन बना पाई. आखिरी ओवर में जीत के लिए कोलकाता को 21 रन की जरूरत थी. रिंकू सिंह ने शुरुआती तीन गेंदों में 16 रन बनाकर टीम को जीत के करीब ला खड़ा किया था, लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने आखिरी दो गेंदों में दो विकेट लेकर जीत लखनऊ की झोली में डाल दी.

केकेआर ने रिंकू सिंह और सुनील नारेन दोनों बल्लेबाजों ने तीन ओवर पर 46 रन बटोरे. तीन ओवर में नारेन ने तीन छक्के और सिंह ने दो छक्के जड़े. वहीं, दोनों बल्लेबाजों के बीच 18 गेंदों पर तोबड़तोड़ 50 रन की साझेदारी हुई, जिसमें छह छक्के और दो चौके शामिल थे. 20वां ओवर स्टोइनिस ने फेंका. स्ट्राइक पर रिंकू सिंह मौजूद थे और टीम को 6 गेंदों पर 21 रन की जरूरत थी. सिंह ने पहली गेंद पर चौका, दूसरी और तीसरी गेंद पर छक्का और चौथी गेंद पर दो रन लिए. सिंह ने 18 रन बटोरे, लेकिन पांचवीं गेंद पर गेंद को हिट करते समय लुइस को कैच थमा बैठे. उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम को लक्ष्य के बिलकुल करीब पहुंचा दिया. बल्लेबाज ने 15 गेंद पर 40 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here