एक बार फिर “आनंद” निखरेगा बड़े पर्दे पर

1971 में बनी फिल्म ‘आनंद’ को भला कौन भूल सकता है? 51 वर्षों बाद रीमेक की तैयारी में जुट गई है. राजेश खन्ना-अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म पर्दे पर फिर से रीमेक के जरिए वापसी करेगी. बॉलीवुड के दोनों दिग्गज एक्टर्स अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़े थे. आज भी लोगो की जुबान पर ‘आनंद मरा नहीं करते’…और ‘बाबू मोशाय जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं’ जैसे शानदार डायलॉग छाहे हुए है।

बता दें कि फेमस फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के विषय में जानकारी दी है. ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म, गुलजार साहब के डायलॉग और शानदार एक्टिंग के जरिए फिल्म एक बार फिर से दर्शकों के सामने नए अंदाज में लाई जाने की तैयारी है. जानकारी के अनुसार प्रोड्यूसर रहे एन सिप्पी के पोते समीर सिप्पी प्रोड्यूसर विक्रम खाखर के साथ मिलकर फिल्म ‘आनंद’ का रीमेक बना रहे है.
जानकारी के अनुसार समीर सिप्पी (प्रोड्यूसर रहे एन सिप्पी के पोते) प्रोड्यूसर विक्रम खाखर के साथ मिलकर फिल्म ‘आनंद’ का रीमेक बनाने जा रहे है. फिल्म ‘आनंद’ की स्क्रिप्ट पर काम भी शुरू हो गया है. हालांकि, फिल्म के निर्देशक और रीमेक में राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के किरदार को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है.

‘आनंद’ के विषय में मोटे तौर पर बता दें कि दौर के सुपरस्टार राजेश खन्ना (आनंद सहगल) के साथ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (डॉ भास्कर बनर्जी) लीड रोल में नजर आए थे. आनंद एक कैंसर पेशेंट होता है. जो तमाम मुश्किलों के बावजूद जिंदगी में रोने को नहीं बल्कि खुश होने को ज्यादा महत्वपूर्ण स्थान देता है. सुपरहिट फिल्म ‘आनंद’ में दारा सिंह, सुमिता सान्याल, ललिता पवार, जॉनी वॉकर समेत कई दमदार एक्टर्स नजर आए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here