भारत की बेटी विश्व चैंपियन “52 किग्रा वर्ग में जीता स्वर्ण”

आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहा भारत के चैंपियंस न पहुंचे हो , विश्व के कोने कोने में आज हर भारतीय अपनी अलग पहचान बना रहा है….और इन दिनों तो खेलो के मैदान में भारतीयों का ही परचम लहरा रहा है..पहले हमारे पुरुष टीम कई सालो बाद “थॉमस कप” को अपने वतन लायी वही अब दूसरी ओर भारत की निकहत जरीन ने तुर्की के इस्तांबुल में महिला विश्व चैंपियनशिप में 52 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया है। उन्होंने फ्लाईवेट फाइनल में थाईलैंड की जितपोंग जुटामेंस पर जीत हासिल की। फाइनल में अपने थाई प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ उन्होंने शानदार लड़ाई लड़ी और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वो टूर्नामेंट में स्वर्ण जीतने वाली पांचवीं भारतीय महिला बन गईं। उनसे पहले दिग्गज एम सी मैरीकॉम ने 2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018 में खिताब जीते थे। इसके अलावा 2006 में सरिता देवी, जेनी आर एल और लेखा केसी ने अपने-अपने भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।
इससे पहले सेमीफाइनल में जरीन ने ब्राजील की कैरोलिन डी अल्मेडा के खिलाफ 5-0 से जीत हासिल की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here