रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। गुजरात के 169 रन के लक्ष्य को बैंगलोर की टीम ने दो विकेट खोकर और आठ गेंदें बाकी रहते हुए हासिल कर लिया। आरसीबी इस जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है और प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार है।
कप्तान हार्दिक पांड्या और राशिद खान की धुआंधार पारी भी गुजरात टाइटंस की हार को नहीं टाल सकी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8 विकेट से मैच अपने नाम कर किया. गुजरात की ओर से दिए गये 169 रनों के लक्ष्य का जवाब देने उतरी बैंगलोर की टीम को कोहली और कप्तान प्लेसी ने 115 रन की साझेदारी कर मजबूत दी. प्लेसी के आउट होने के बाद कोहली ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ पार्टनरशिप की. इस बीच 146 रन के कुल टोटल पर कोहली 73 रन बनाकर आउट हो गए.
बता दें कि, गुजरात पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है और यह मैच उसके लिए नॉकआउट के लिए तैयारी जैसा था. वहीं, आरसीबी के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा था, जिसमें आरसीबी ने बाजी मार ली. आरसीबी के लिए इस जीत के साथ कोहली का फॉर्म में लौटना बड़ी बात है. इसी के साथ बैंगलोर के 16 अंक हो गए हैं. अब दिल्ली और मुंबई के बीच होने वाला मुकाबला तय करेगा कि कौन सी टीम प्लेऑफ में जाएगी.