आईपीएल 2022 का 68वें लीग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने बाजी अपने नाम की। यशस्वी जायसवाल (59) और रविचंद्रन अश्विन (40) की शानदार पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हरा दिया. चेन्नई ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 150 रन बनाए थे. वहीं, बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने के लिए रविचंद्रन अश्विन को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.
संजू सैमसन की अगुआई में राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हराया। राजस्थान की टीम इस जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई और अब उसका सामना पहले क्वॉलिफायर में गुजरात टाइटंस से होगा। दोनों टीमों को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान ने चेन्नई के 151 रन के लक्ष्य को पांच विकेट खोकर और दो गेंदें शेष रहते हुए हासिल कर लिया। राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने सबसे अधिक 59 रन बनाए जबकि रविचंद्रन अश्विन 23 गेंदों में 40 रन बनाकर नाबाद रहे।
चेन्नई ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 150 रन बनाए. टीम की ओर से कॉनवे और मोईन ने 39 गेंदों में 83 रनों की साझेदारी की. राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल और ओबेद मैकॉय ने दो-दो विकेट झटके. वहीं ट्रेंट बोल्ट और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिया.