मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड में 23-24 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। श्री केदारनाथ धाम में बर्फबारी एवं खराब मौसम के चलते यात्रियों को कुछ देर के लिए गौरीकुण्ड में रोका गया है। वही सबसे अपील की जा रही है कृपया सावधानी बरतें और कुछ विराम के बाद ही यात्रा शुरू करें। वही इन बातों का ध्यान रखें और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें और निरंतर मौसम सूचना चेक करते रहें। उत्तराखण्ड में दिनांक 23-24 मई, 2022 को ऑरेंज अलर्ट है गर्जन के साथ ओले गिरने व आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। 70-80 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं।
कुमाऊं क्षेत्र में भारी वर्षा होने की संभावना है। तेज़ वर्षा के चलते खतरों की संभावना भी कई तरह की घटनाये सामने आ जाती है जैसे चट्टान खिसकना और सड़क पर गिरना ,लैन्डस्लाईड होना, सड़क के किनारे फिसलाऊ हो जाना। वही ऐसी स्तिथियों में सावधानिया भी बरतनी जरूरी है जैसे अपनी यात्रा को कुछ देर स्थगित करें , अपने विश्राम गृह/होटल में ही रुकें, एडवेंचर करने से बचें और किसी भी प्रकार का जोखिम न उठायें, मौसम सूचना चेक करते रहें, पुलिस सहायता हेतु 112 कॉल करें या अपने नज़दीकी पुलिसकर्मी से संपर्क करें।