आईपीएल 2022 का आखिरी लीग मुकाबला पंजाब किंग्स ने अपने नाम किया। मयंक अग्रवाल की अगुआई वाली पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में पांच विकेट से शानदार जीत दर्ज की। पंजाब ने हैदराबाद के 158 रन के लक्ष्य को 29 गेंदें शेष रहते हुए हासिल कर लिया। पंजाब की तरफ से लियम लिविंगस्टोन ने एक बार फिर से मैच जिताऊ पारी खेली और 22 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की यह 14 मैचों में सातवीं जीत थी और वह अंक तालिका में छठे स्थान पर रही।
सनराइजर्स हैदराबाद के 158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। जॉनी बेयरस्टो एक तेज पारी खेलकर तीसरे ओवर में पवेलियन लौट गए। उन्हें फजलहक फारुकी ने 23 के स्कोर पर बोल्ड किया। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शाहरुख खान ने कुछ तेज तर्रार शॉट खेले, लेकिन एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वह 19 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान मयंक अग्रवाल भी एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
शिखर धवन ने इसके बाद लियम लिविंगस्टोन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया लेकिन, वह भी 32 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए। जितेश शर्मा भी तेजी से सात गेंदों में 19 रन बनाकर चलते बने। दूसरे छोर पर लियम लिविंगस्टोन ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी जारी रखी और 15वें ओवर में 23 रन बनाकर मैच को पंजाब की झोली में डाल दिया। वह आखिरी तक नाबाद रहे।