एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा जल्द ही फिल्म कुशी में नजर आने वाले हैं। फिलहाल दोनों इस फिल्म की शूटिंग कश्मीर में कर रहे हैं। इस बीच खबर है कि शूटिंग के दौरान विजय और सामंथा घायल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक स्टंट सीन के दौरान दोनों चोटिल हो गए। अभिनेता की टीम के एक सदस्य ने इस बात की पुष्टि की है। क्रू के एक सदस्य के मुताबिक, सामंथा और विजय कश्मीर के पहलगाम इलाके में एक स्टंट सीक्वेंस कर रहे थे और इसी दौरान उन्हें चोटें आईं। दृश्य बहुत कठिन था। दोनों को लिद्दर नदी के किनारों पर बंधी रस्सी के ऊपर से गाड़ी से जाना था लेकिन दुर्भाग्य से गाड़ी गहरे पानी में जा गिरी और दोनों की पीठ में चोट लग गई। इस बारे में चालक दल के सदस्य ने बताया कि उन्हें उसी समय तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया था। इसके बाद रविवार को सामंथा और विजय ने फिर से शूटिंग शुरू की।