बॉलीवुड के सशक्त एक्टर्स की लिस्ट नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बिना अधूरी है. दमदार और यादगार एक्टिंग से नवाज ने हिंदी फिल्म जगत में एक अलग मुकाम बनाया है और दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने में सफल रहे हैं. बता दें कि ‘फ्रेंच रिवेरा फिल्म फेस्टिवल’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया है. एक्टर को एमी अवॉर्ड विनर अमेरिकी एक्टर विंसेंट डी पॉल ने अवॉर्ड दिया. हालांकि नवाज पहले भी कई बार इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं.गौरतलब है कि ‘फ्रेंच रिवेरा फिल्म फेस्टिवल’ में भी शामिल होकर नवाजुद्दीन अपनी चमक बिखेर चुके हैं. उन्हें देश की ओर से अवॉर्ड लेने के लिए चुना गया था. यही नहीं नवाजुद्दीन को ‘स्क्रीन इंटरनेशनल’ के एडिटर निगेल डेली और अवॉर्ड विनिंग पोलिश डायरेक्टर जारोस्लाव मार्सजेवस्की के साथ भी बातचीत करते हुए कैमरे में कैद किया गया था. वहीं, बात वर्क फ्रंट की करें तो नवाजुद्दीन के पास इस समय कई बेहतरीन फिल्में हैं. रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘टिकू वेड्स शेरू’ में नवाजुद्दीन अवनीत कौर के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा नवाजुद्दीन के पास इस वक्त ‘नूरानी चेहरा’ और ‘अद्भुत’ जैसी फिल्में हैं.