“आप” का दामन छोड़ “कमल” के हुए कर्नल कोठियाल

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का हाथ छोड़कर कर्नल अजय कोठियाल ने बीजेपी का दामन थाम लिया. 2022 उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में आप के टिकट पर कर्नल अजय कोठियाल ने गंगोत्री विधानसभा सीट से अपना भाग्य आजमाया था. हालांकि इस दौरान उनकी करारी हार हुई थी और वे अपनी जमानत भी नहीं बचा सके थे… अजय कोठियाल के आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वे बीजेपी में शामिल होंगे. राजधानी देहरादून में स्थित बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और दुष्यंत गौतम ने कर्नल अजय कोठियाल को पार्टी सदस्यता दिलाई. बता दें कि कर्नल अजय कोठियाल ने पिछले बुधवार को आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपना इस्तीफा अरविंद केजरीवाल को भेजा था. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा था कि मैंने अपना त्यागपत्र पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्द्धसैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों को ध्यान में रखते हुए दिया है.

कोठियाल ने इस क्षेत्र के युवाओं को पर्वतारोहण से लेकर सेना में भर्ती होने के लिए मोटिवेट भी किया है. वहीं, कोठियाल की संस्था यूथ फाउंडेशन ने भी उत्तरकाशी में काफी काम किया है. यूथ फाउंडेशन की नीव भी गंगोत्री से ही पड़ी थी. यूथ फाउंडेशन युवाओं को सेना में जाने के लिए मुफ्त प्रशिक्षण देता है. यूथ फाउंडेशन के सहयोग से बड़ी संख्या में यहां के युवा सेना में भर्ती भी हुए है. इसीलिए गंगोत्री समेत पूरे उत्तरकाशी और टिहरी जिले में भी यूथ फाउंडेशन को लेकर लोगों में एक पॉजिटिव सोच है… कर्नल अजय कोठियाल का नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में केदारनाथ पुनर्निर्माण के दौरान आया था. 2013 की आपदा के बाद दोबारा केदारधाम को व्यवस्थित करने के लिए कर्नल अजय ने मोर्चा संभाला था. इसके बाद उनके काम को काफी सराहा भी गया. अपने कामों से कर्नल अजय कोठियाल देश और दुनिया में काफी जाने गए. उत्तराखंड में लोगों में उनको लेकर एक आदर भाव भी देखा गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here