बॉक्स-ऑफिस पर कई बार बड़े स्टार्स की फिल्में एक ही दिन रिलीज हो जाती हैं। इस चक्कर में किसी एक पर इसका असर जरूर पड़ता है। इस बॉक्स-ऑफिस भिडंत से बचने के लिए निर्माता-निर्देशक और एक्टर फूंक-फूंक कर कदम रखते हैं। फिल्म के कलेक्शन पर खतरा नजर आने पर तारीखें बदलने से पीछे नहीं हटते। फिर भी क्लैश होना आम बात है। आगामी महीनों में भी कई मेगा बजट फिल्म क्लैश होती दिखेंगी।
अगले महीने तीन जून को अक्षय कुमार की ऐतिहासिक फिल्म ‘पृथ्वीराज’ रिलीज हो रही है। इसी दिन सई मांजरेकर और आदिवी शेष की फिल्म ‘मेजर’ भी रिलीज होगी। साथ ही कमल हासन, विजय सेतुपति और फहद फासिल की फिल्म ‘विक्रम’ भी इसी दिन रिलीज होगी। इसमें कोई दोराय नहीं कि अक्षय कुमार की फिल्म को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। यूं भी दक्षिण की फिल्में अब पूरे भारत में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। फिल्म ‘पुष्पा’, ‘आरआरआर’ और ‘केजीएफ 2’ जैसी फिल्मों ने जबरदस्त कमाई की। ऐसे में कहीं ना कहीं साउथ फिल्में बॉलीवुड के लिए बॉक्स ऑफिस पर बड़ा मुकाबला हैं। देखना दिलचस्प होगा कि तीनों फिल्मों की भिड़ंत में कौन-सी फिल्म बाजी मारती है।
इस साल 15 जुलाई 2022 को भी बॉक्स-ऑफिस पर बड़ी भिड़ंत होने वाली है। इस तारीख को अभिनेत्री तापसी अपनी बायोपिक ‘शाबाश मिठू’ लेकर आ रही हैं। यह फिल्म मिताली राज पर आधारित है। इसका मुकाबला सिद्धांत चतुर्वेदी, कटरीना कैफ और ईशान खट्टर की ‘फोन भूत’ से होगा। देखते हैं कौन बाजी मारता है!