हाईटेंशन की चपेट में आये दो मासूम भाई , हालत गंभीर

थाना बसंत विहार क्षेत्र के बनियावाला में दो मासूम भाइयों की छत पर नहाते समय बगल से गई हाईटेंशन की चपेट में आ गए, जिसके बाद घर में अफरा तफरी मच गई. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों बच्चों को अस्पताल भिजवाया. जहां एक बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि 7 साल के गोलू और सुमित छत पर नहा रहे थे, दिन भर बारिश के चलते छत गीली हो रखी थी उसी दौरान पास से गई 135 केवी की हाईटेंशन तार की चपेट में दोनों आ गए. जिसमें दोनों बुरी तरह से झुलस गए. परिजनों ने आनन फानन में पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों को कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया. जहां दोनों का उपचार चल रहा है.

पुलिस ने बताया कि एक बच्चे की हालत गंभीर है. कोरोनेशन अस्पताल में डॉक्टर बच्चों की जिंदगी बचाने में जुटे हैं. गोलू और सुमित का आज जन्मदिन भी है. दोनों मासूम जन्मदिन से एक दिन पहले हादसे का शिकार हो गए और अस्पताल में भर्ती हैं. हादसे के बाद से परिवार सकते में है. कोरोनेशन अस्पताल में एक मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here