हिमाचल चुनावो में बीजेपी के “कर्नल” कोठियाल का रोल होगा अहम

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल हुए कर्नल अजय कोठियाल अब हिमाचल में होने वाले चुनावो में जुट सकते है….हाल ही में चंपावत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए उपचुनाव होना है. चंपावत और आसपास के क्षेत्रों में पूर्व सैनिक वोट भी काफी ज्यादा हैं, ऐसे में कर्नल कठियाल बीजेपी के लिए सैनिक वोटर्स को बीजेपी रिझाने का काम करेंगे. साथ ही अगले साल 2023 में हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में कर्नल अजय कोठियाल आम आदमी पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. क्योंकि कर्नल कोठियाल अरविंद केजरीवाल की रीति-नीति और उत्तराखंड में लड़े गए चुनाव के हर तरीके से वाकिफ हैं.ऐसे में बीजेपी उन्हें हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार में उतार कर ना केवल आम आदमी पार्टी को कमजोर करने की कोशिश करेगी. बल्कि 1 लाख 22 हजार पूर्व सैनिक और लगभग 35 हजार सैनिक विधवाओं को भी कर्नल अजय कोठियाल आम आदमी पार्टी की हकीकत बताने का काम करेंगे. इसके साथ ही मौजूदा सैनिकों के परिवार से भी बीजेपी कर्नल कोठियाल को सीधे संपर्क करने के लिए कहेगी, यानी कर्नल अजय कोठियाल के साथ शामिल हुए पूर्व सैनिकों और लगभग 700 कार्यकर्ताओं को हिमाचल प्रदेश में प्रचार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बीजेपी दे सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here