पूर्व सीएम हरीश रावत ने गड्डो पर बैठकर दिया धरना

उत्तराखंड में पूर्व सीएम हरीश रावत भले ही चुनाव हार गए हो लेकिन लगातार जनता के मुद्दों पर सरकार का ध्यान खींचते है… दरअसल, हरीश रावत अपने साथी व पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल के साथ हल्द्वानी और लालकुआं के बीच से गुजर रहे थे तो उनकी गाड़ी गड्ढों में हिचकोले खाने लगी. पूर्व सीएम हरीश रावत ने गड्ढों और मौके का फायदा उठाकर तुरंत गाड़ी को एक तरफ लगवाया और बीच सड़क पर ही अपना धरना शुरू कर दिया.

हरीश रावत ने सड़क पर बैठकर राज्य सरकार और संबंधित विभागों को चेतावनी दी कि, अगर इस सड़क की हालत नहीं सुधरी तो आने वाले समय में कांग्रेस इस बारे में बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी. उका कहना है कि ये सड़क कुमाऊं की महत्वपूर्ण सड़कों में से एक है जो उत्तराखंड को उत्तर प्रदेश से जोड़ती है. बावजूद इसके इस सड़क का हाल बेहाल है.

हरीश रावत ने कहा कि ये पहली दफा नहीं है जब वो इस सड़क पर गड्ढों का विरोध कर रहे हैं. इससे पहले भी इस सड़क को लेकर वो त्रिवेंद्र सरकार को आगाह कर चुके हैं, लेकिन आज भी इस सड़क के हालात बद से बदतर बने हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here