केदारनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे राजस्थान के यात्रियों से भरी बस टकराई दीवार से

केदारनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे राजस्थान के यात्रियों से भरी बस मेदनपुर स्लाइडिंग जोन के पास सुरक्षा दीवार से टकरा गई. घटना के बाद बस चालक बेहोश हो गया, जबकि वाहन में सवार कई लोग घायल हो गए हैं. सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और निजी वाहन से वाहन चालक समेत अन्य घायल यात्रियों को अस्पताल भिजवाया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें होटलों में ठहराया गया है.

बता दें, आज सुबह रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे के मेदनपुर स्लाइडिंग जोन के पास एक बस (UK12 PB 0013) दीवार से टकरा गई. घटना के बाद चालक जहां बेहोश हो गया, वहीं कुछ यात्री घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी और चौकी प्रभारी तिलवाड़ा सतेन्द्र नेगी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि वाहन चालक अपनी ड्राइविंग सीट पर बेहाशी की हालत में है और बस में सवार यात्री डरे सहमे बैठे हैं और कुछ बाहर खड़े हैं. उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से निजी वाहन के माध्यम से वाहन चालक के साथ ही अन्य घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलवाड़ा भिजवाया. बस यात्रियों ने बताया कि वे लोग राजस्थान से केदारनाथ धाम यात्रा के लिए आये हुए हैं और केदारनाथ धाम की यात्रा पूरी करने के बाद अब बदरीनाथ धाम जा रहे थे. वाहन में चालक समेत कुल 28 लोग सवार थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here