इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का दूसरा क्वॉलीफायर मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन बनाए. 158 रनों के लक्ष्य को राजस्थान ने 18.1 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. राजस्थान की टीम 29 मई 2022 को इसी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल में भिड़ेगी. वहीं, बैंगलोर का आईपीएल 2022 का खिताब जीतने का सपना टूट गया. राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो वह क्वॉलीफायर-1 में गुजरात टाइटंस से हार गई थी. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर न एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत हासिल की थी.
राजस्थान रॉयल्स ने सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (नाबाद 106 रन) की तेज तर्रार शतकीय पारी से शुक्रवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को सात विकेट से हराकर 29 मई को होने वाले फाइनल में जगह बनायी, जहां उसका सामना पदार्पण कर रही गुजरात टाइटंस से होगा. इस सत्र में यह बटलर का चौथा शतक था जिसके लिये उन्होंने 59 गेंद में 10 चौके और पांच छक्के जड़े. फिर एक और छक्का जड़कर टीम को रविवार को होने वाले फाइनल में पहुंचा दिया.