रणदीप हुड्डा ने ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ का फर्स्ट लुक

वीर सावरकर की आज (28 मई) को 139वीं जयंती है. इस मौके पर उनके जीवन पर बन रही फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ का शनिवार को फर्स्ट लुक जारी हुआ है. फिल्म में वीर सावरकर की भूमिका में एक्टर रणदीप हुड्डा होंगे. रणदीप को फर्स्ट लुक में पहचानना मुश्किल हो रहा है. फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर कर रहे हैं. फिल्म का निर्माता प्रोड्यूसर संदीप सिंह और आनंद पंडित हैं.
बता दें ,फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त में शुरू होने वाली है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इसकी जानकारी दी है. इस फिल्म की स्क्रिप्ट का काम पूरा हो चुका है. वहीं, रणदीप इस रोल में ढलने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.रणदीप स्वंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले विनायक दामोदर सावरकर की भूमिका निभाने पर खुश हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर ने इस रोल के लिए वजन घटाना भी शुरू कर दिया है.
इससे पहले रणदीप हुड्डा ने फिल्म ‘सरबजीत’ से फैंस का दिल जीता था. एक इंटरव्यू में रणदीप हुड्डा ने खुलासा किया था कि इस विषय पर कई सालों से फिल्म बनाने की सोच रहे थे. फिल्म के डायरेक्टर महेश मांजरेकर हैं, जो कि एक मराठी हैं और वह सावरकर की सटीक जानकारी रखते हैं.
बता दें, ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ के फर्स्ट लुक का कॉस्ट्यूम एश्ले रेबेलो ने तैयार किए हैं. वहीं, एक्टर का वीर सावरकर लुक मेकअप आर्टिस्ट रेणुका पिल्लई ने दिया है. फिल्म में अपने डायलॉग के लिए रणदीप मराठी भाषा की भी तैयारी कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here