यात्रा सीज़न में यात्रा मार्गों में आय दिन कोई न कोई दुखःद समाचार सामने आ रहा है, गंगोत्री हाईवे पर कोपांग के पास यात्रियों का टेम्पों ट्रैवलर हादसे का शिकार हो गया है.
मध्यरात्रि के बाद रात करीब डेढ़ बजे हादसा हुआ, टेम्पों में चालक समेत कुल 15 लोग सवाल थे, जिनमें से 2 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई.
हादसे में अलका बोटे (45) निवासी औरंगाबाद व माधवन की मौके पर मौत हो गई, जबकि उमा पाटिल, अरनभ महर्षि, साक्षी सिन्धे, अर्चना सिंधे, अनया महाजन, अनुप्रिया महर्षि, सही पवार, सुभाष सिंह राणा निवासी मानपुर, डॉ वेंकेटेश, वर्षिता पाटिल, आमरा बोटे, रजनीश सेठी, व जितेंद्र सिंह निवासी प्रेमनगर देहरादून घायल हो गए.
हादसे की जानकारी मिलते ही 35 वीं वाहिनी ITBP ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को रेस्क्यू कर हर्षिल अस्पताल भर्ती करवाया.
जिसकी सूचना पर 35वीं वाहिनी आईटीबीपी ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी घायलों को उपचार के लिए हर्षिल अस्पताल में भर्ती कराया.
वहीं कुछ यात्रियों को हर्षिल में प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल उत्तरकाशी के लिए रेफर किया गया. वाहन में सवार अधिकांश यात्री औरंगाबाद के हैं. ये सभी यात्री टेंपो ट्रैवलर्स पर गंगोत्री धाम की यात्रा पर जा रहे थे.
टेंपो ट्रैवलर के ड्राइवर ने बताया कि वाहन में ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ. सवाल ये भी खड़ा हो रहा कि धामों में रात-रात को यात्री क्यों भेजा जा रहा है. यह घटना रात में हुई है, जिससे सवाल यात्रा व्यवस्था पर खड़ा हो रहा है.