पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के कत्ल को लेकर पंजाब की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने सिद्धू मूसेवाला के कत्ल को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान व आप सरकार को घेरा है। उन्होंने मूसेवाला की सुरक्षा वापस लेने पर भी सरकार पर सवाल उठाए हैं। सोमवार दोपहर के बाद मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद परिवार पोस्टमार्टम के लिए सहमत हुआ। सोमवार को सिद्धू मूसेवाला का पोस्टमार्टम करवाया गया जबकि अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा। सिद्धू परिवार के साथ दुख साझा करने के लिए प्रसिद्ध गायक गुरदास मान, गायक आर नेत, गायक अफसाना खां भी पहुंचे। प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का मानसा के गांव जवाहरके में रविवार की शाम अज्ञात व्यक्तियों ने अंधाधुंध गोली मारकर कत्ल कर दिया था। हमलावरों का अभी तक मानसा पुलिस को कोई भी सुराख नहीं मिला है। एक चश्मदीद प्रिंस के अनुसार सिद्धू मूसेवाला की थार गाड़ी को पीछा करके एक व्यक्ति ने टायर में गोलियां मारी और बाद में एक और व्यक्ति ने मूसेवाला पर अंधाधुंध फायरिंग की…
हमलावर सात के करीब लोग थे जो दो मिनट में ही इस पूरी घटना को अंजाम देकर भाग निकले। उसके अनुसार एक बोलेरो व एक अन्य लंबी गाड़ी थी। पुलिस ने हाई अलर्ट करके बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की जिसकी अगुवाई आईजी फरीदकोट रेंज प्रदीप कुमार, एसएसपी मानसा गौरव तूरा कर रहे थे। प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि सीएम भगवंत मान को सिद्धू मूसेवाला के गांव आना चाहिए था लेकिन उनको इसकी कोई फिक्र नहीं। बाजवा ने मांग की कि जब सिद्धू मूसेवाला से गैंगस्टर फिरौतियां मांगकर धमकी पत्र भेजते थे तो इसका पता पंजाब के डीजीपी को नहीं लगा। उलटा उन्होंने सिक्योरिटी किस आधार पर वापस ली, इसकी हाईकोर्ट के मौजूदा जज से जांच करवानी चाहिए। अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला का कत्ल पंजाब के नाम पर कलंक है, उसकी सुरक्षा क्यों वापस ली गई, इसकी एक कमेटी बनाकर सीबीआई व एनआईए का सहयोग लेकर जांच करवाई जाए।
गायक सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार आज होगा। पहले परिवार अपनी मांगों को लेकर पोस्टमार्टम न करवाने पर अडिग था लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान के आश्वासन के बाद मूसेवाला का परिवार सहमत हुआ और सोमवार को देर शाम को पांच डॉक्टरों के पैनल ने सिद्धू मूसेवाला का पोस्टमार्टम किया। मूसेवाला का अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके पैतृक गांव मूसा में किया जाएगा और उनके घर, सिविल अस्पताल अन्य जगह पर भारी पुलिस बल तैनात है।