उत्तराखंड कांग्रेस का नव संकल्प क्रियान्वयन शिविर शुरू

राष्ट्रीय स्तर के चिंतन शिविर के बाद अब उत्तराखंड कांग्रेस का नव संकल्प क्रियान्वयन शिविर शुरू हो गया है. उत्तराखंड नव संकल्प क्रियान्वयन शिविर 2 दिनों के लिए आयोजित किया जा रहा है, इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे. इसी कड़ी में आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व विधायक हीरा सिंह बिष्ट, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा और पूर्व विधायक संजीव आर्य भी क्रियान्वयन शिविर में शामिल हुए हैं.

इसके अलावा बीते रोज देहरादून पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने भी उत्तराखंड नव संकल्प क्रियान्वयन शिविर में भाग लिया. आज शिविर का शुभारंभ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने दीप प्रज्वलित करके किया.

नव संकल्प क्रियान्वयन शिविर का उद्देश्य प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करना है. क्योंकि पीछे कुछ समय से प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है. ऐसे में इस शिविर के जरिए कांग्रेस को बूथ स्तर पर दोबारा से मजबूत किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *