‘पठान’ के बाद अब ‘जवान’ में किंग खान

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘किंग’ यानी शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनेता अपनी फिल्म ‘पठान’ और ‘डंकी’ का पहले ही एलान कर चुके हैं। इसके अलावा, शाहरुख खान साउथ इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक एटली कुमार की एक फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसका अब तक टाइटल सामने नहीं आया था। लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में शाहरुख की इस फिल्म के नाम का खुलासा किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, एटली कुमार और शाहरुख खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट का नाम ‘जवान’ है, जिसकी घोषणा मेकर्स भी जल्द कर सकते हैं। दावा किया गया है कि इस फिल्म के टाइटल का खुलासा मेकर्स एक शानदार टीजर के साथ करने वाले हैं। टीजर लगभग 1 मिनट के आसपास का होगा, जिसमें शाहरुख खान का धांसू लुक दिखाई देगा। रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि एटली कुमार और शाहरुख खान की इस फिल्म का नाम 25 टाइटल पर विचार-विमर्श करने के बाद ही तय किया गया है।
दावा किया गया है कि शाहरुख खान की इस फिल्म का नाम पहले ‘LION’ रखा गया था। लेकिन इसे अब बदलकर ‘जवान’ कर दिया गया है। फिल्म के टाइटल को लेकर साउथ के ट्रेड एनलिस्ट मानोबाला विजयबालन ने ट्विटर पर एक डॉक्यूमेंट शेयर किया था, जिसमें इस फिल्म का टाइटल ‘LION’ लिखा हुआ था। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ साउथ की सुपरस्टार नयनतारा दिखाई देंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एटली कुमार की इस फिल्म में शाहरुख खान का डबल देखने को मिलेगा। वहीं, नयनतारा एक पुलिस अफसर के रूप में दिखाई देंगी। फिल्म में दोनों की शानदार केमिस्ट्री होगी। शाहरुख खान और नयनतारा के अलावा, इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here