राजस्थान होते हुए उत्तराखंड में पहुंच रहीं शुष्क हवाओं ने मौसम का मिजाज बदलकर रख दिया है। मैदान से पहाड़ तक आसमान से आग बरस रही है। मौसम विज्ञानियों ने लू का हमला बताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, राजधानी दून लगातार दूसरे दिन भी राज्य में सबसे अधिक गर्म रही।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, पाकिस्तान से यहां पहुंच रहीं शुष्क हवाओं से वातावरण में नमी न के बराबर है। ऐसे में गर्मी का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा, जो 10 जून तक देखने को मिलेगा। विक्रम सिंह का यह भी कहना है कि राज्य के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है, लेकिन गर्मी से कोई खास राहत मिलने वाली नहीं है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो 2012 के बाद जून माह में अब तक का अधिकतम तापमान है। राजधानी के अलावा पंतनगर में अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री, मुक्तेश्वर में 29.2 डिग्री और टिहरी में 29 दर्ज डिग्री दर्ज किया गया।
41.1 डिग्री पहुंचने से लोग गर्मी से बेहाल
सूूरज के लगातार दो दिन से आंखें तरेरने से मैदान से लेकर पहाड़ तक आग बरस रही है। राजधानी दून में बृहस्पतिवार को गर्मी ने पिछले 10 साल का रिकार्ड तोड़ दिया। इसके साथ ही देहरादून लगातार दूसरे दिन पूरे राज्य में सबसे अधिक गर्म रहा। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी दून में बृहस्पतिवार को जहां एक ओर अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री रहा, वहीं न्यूनतम तापमान भी 20.7 डिग्री दर्ज किया गया।