उत्तराखंड के बेटे हिमांशु पांडे ने CDS में पाया पहला स्थान , IMA में होगा अब प्रशिक्षण

नैनीताल के कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के लामाचौड़ निवासी हिमांशु पांडे ने सीडीएस परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप किया है. अब हिमांशु भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में प्रशिक्षण लेंगे. हिमांशु की सफलता पर परिवार समेत पूरे कालाढूंगी में खुशी की लहर है. परिजनों का कहना है कि उनका बेटा भी अब अफसर बनकर देश सेवा करेगा.

दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग की ओर से संयुक्त रक्षा सेवा यानी सीडीएस की परीक्षा में कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के पूरनपुर कुमटिया लामाचौड़ निवासी हिमांशु पांडे ने पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया. हिमांशु की इंटरमीडिएट तक की शिक्षा हल्द्वानी के एबीएम स्कूल से हुई. 12वीं में 95% अंक प्राप्त किए थे. जबकि, स्व. विपिन चंद्र त्रिपाठी इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट अल्मोड़ा से बीटेक की शिक्षा ली.ये भी पढ़ेंः बिपिन रावत के पैतृक गांव में निशुल्क सिलाई प्रक्षिशण केंद्र का शुभारंभ, स्वावलंबी बनेंगी महिलाएंहिमांशु पांडे इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ सेना में जाने की तैयारी करते रहे. जिसका नतीजा ये रहा कि सीडीएस की परीक्षा में हिमांशु ने टॉप किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here