ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग पर ट्रक पलटने से चालक की मौत

ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग पर शिवमूर्ति के समीप खाई में ट्रक पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ट्रक में सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें सीएचसी बागी में भर्ती कराया गया है.

मंगलवार तड़के करीब चार बजे रुड़की से श्रीनगर ईंट लेकर जा रहा ट्रक देवप्रयाग से पांच किमी पहले खाई में पलट गया. जिससे चालक हसन अब्बास (27) पुत्र जियाहुल हसन निवासी शर्की सिरसी देहात जिला संभल यूपी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ट्रक सहायक नौशाद (45) पुत्र शब्बीर एवं नईम (42) पुत्र मगता हसन दोनों निवासी जैनपुर झझेडी थाना मंगलौर जिला हरिद्वार गम्भीर घायल हो गए. सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक थाना देवप्रयाग देवराज शर्मा पुलिस व आपदा प्रबंधन टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को खाई से निकाल कर सीएचसी में भर्ती कराया.पढ़ें-पिथौरागढ़ में पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त, यात्री छिटक कर खाई में गिरे, 4 घायलवहीं मृतक चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रभारी निरीक्षक ने दुर्घटना का कारण संभवतया ब्रेक फेल होना बताया है. जिस स्थान पर ट्रक गिरा है वहां सड़क काफी चौड़ी व बिना मोड़ के है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here