मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास , तापसी पन्नू ने लिखा, “धन्यवाद”

भारतीय क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ महिला बल्लेबाज मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेनी की घोषणा कर दी है। 39 वर्षीय मिताली ने ट्विटर पर इस बात का एलान करते हुए लिखा, “मुझे लगता है कि अपने करियर को अलविदा कहने का यही सही समय है। क्योंकि इस वक्त टीम बहुत प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों के हाथों में है और भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है।” बता दें कि मिताली राज न सिर्फ भारत की बल्कि दुनिया की सबसे बेहतरीन महिला क्रिकेटर में से एक रही हैं। उनके नाम वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने से लेकर लंबे वक्त तक कप्तानी करने का रिकॉर्ड रहा है।

जब से मिताली राज ने संन्यास की घोषणा की है, तब से ही उनकी पोस्ट पर शुभकामनाओं का दौर शुरू हो गया है। हालांकि, जिसक कमेंट ने सबका ध्यान आकर्षित किया वह किसी और का नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू का है। जल्द ही फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ के जरिए बड़े पर्दे पर मिताली राज की कहानी बताने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू ने महिला बल्लेबाज को धन्यवाद कहा है।

मिताली राज की पोस्ट पर कमेंट करते हुए तापसी पन्नू ने लिखा, “धन्यवाद ही एकलौता शब्द है जो हम सब कह सकते हैं। क्रिकेट के दीवानों के लिए महिला क्रिकेट को मैप पर लाने के लिए धन्यवाद!” इतना ही नहीं, तापसी पन्नू ने महिला बल्लेबाज के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबा और भावनात्मक संदेश भी पोस्ट किया और लिखा, “भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे मैच में सबसे कम उम्र में कप्तानी करने वाली महिला क्रिकेटर।
4 विश्व कप में टीम की कप्तानी करने वाली और दो बार फाइनल में पहुंचने वाली एकमात्र भारतीय क्रिकेटर!
एक टेस्ट मैच में 200 रन बनाने वाली सबसे युवा क्रिकेटर
डेब्यू इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय क्रिकेटर
वनडे में लगातार सात बार 50 रन बनाने वाले इकलौते भारतीय क्रिकेटर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here