भीषण गर्मी और बढ़ते पारे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग की मानें तो आज मौसम शुष्क बना रहेगा. जिससे लोगों को लू की थपेड़ों का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा तेज झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं.
उत्तराखंड में गर्मी का कहर जारी है. दिनभर खिलने वाली चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों से लोग परेशान हैं. तापमान भी लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में लोग भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं. आलम ये है कि दो कदम चलते ही लोगों के हलक सूख रहे हैं. चिलचिलाती धूप के साथ ही गर्म हवाओं से बचने के लिए लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं.
मौसम विभाग के अनुसार आज आसमान साफ रहेगा. जबकि, कुछ स्थानों पर तेज सतही झोंकेदार हवाएं चलने की भी संभावना जताई है. साथ ही कहीं-कहीं ऊष्ण लहर की स्थिति रहने की संभावना है. यूं कहें कि आज भी लोगों का धूप की तपिश पीछा नहीं छोड़ेगी. वहीं, तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 40°C और न्यूनतम तापमान 25°C रहेगा.