बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस इस मामले में सिद्धू मूसेवाला के कथित हत्यारे लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ कर चुकी है। वहीं गुरुवार को मुंबई पुलिस, बिश्नोई के खास सिद्धेश हीरामन कांबले उर्फ महाकाल से भी सवाल-जवाब करने पुणे पहुंची थी। इस दौरान पुलिस के हाथ एक बड़ा सबूत हाथ लगा है। जी हां, महाकाल ने खुलासा किया कि सलमान खान को यह चिट्ठी गैंगस्टर लॉरेंस ने ही लिखकर भेजी है।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान मुंबई पुलिस ने बताया कि सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को ‘मूसेवाला जैसा हाल कर देंगे’ की धमकी देने वाला खत गैंगस्टर लॉरेंस ने ही लिखा था। पुलिस ने इस बात का भी खुलासा किया कि यह चिट्ठी छोड़ने तीन लोग राजस्थान के जालोर से मुंबई आए थे। ये तीनों लोग लॉरेंस गैंग के सदस्य हैं। इतना ही नहीं ये तीनों लोगों ने चिट्ठी छोड़ने के बाद सौरभ महाकाल से भी मुलाकात की थी।
मुंबई पुलिस ने आगे यह भी बताया कि पुलिस की 6 टीमें देश के अलग-अलग हिस्सों में निकल गई हैं। क्राइम ब्रांच ने खत डालने वाले लोगों की पहचान कर ली है। इसके साथ ही पुलिस को इस मामले से जुड़े कुछ सुराग भी मिल गए हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।