बात जब ओटीटी प्लेटफार्म की होती है, तो चर्चा पंकज त्रिपाठी की जरूर होती है। और जब किसी नए ओटीटी प्लेटफार्म की लांचिंग हो और पंकज त्रिपाठी को न आमंत्रित किया जाए ऐसा नहीं हो सकता है। आज की तारीख में पंकज त्रिपाठी ओटीटी प्लेटफार्म के सबसे बड़े ब्रांड हैं। गुरुवार को मुंबई में जब ओटीटी प्ले प्रीमियम की लांचिंग हुई तो पंकज त्रिपाठी को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। पंकज त्रिपाठी फिल्मों और ओटीटी दोनों पर काम कर रहे हैं, जब उनसे पूछा गया कि फिल्मों और ओटीटी में क्या अंतर है? तो वह कहते हैं, ‘ओटीटी के आने से सिनेमा पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। दोनों एक साथ रहेगा। जैसे जब हम कोई त्यौहार मनाते हैं, तो उस त्यौहार में लोग सामूहिक रूप से शामिल होते हैं। थिएटर में बॉस भी फिल्म देखता है, तो एक कोने में कहीं उसका कर्मचारी भी बैठकर फिल्म देख रहा होता है और दोनों उतना ही एन्जॉय करते हैं। इतनी खूबसूरत जगह और कहां देखने को मिलेगी!
पंकज कहते हैं, ‘जब आप घर में अकेले हों तो अपना मनपसंद कोई भी शो जब चाहे देख सकते हैं। ओटीटी की विशेषता ये है कि हिंदुस्तान के बाहर आप कहीं भी रहे आप जब चाहे कोई भी शो देख सकते हैं। कभी कभी बढ़िया फिल्में दूर दूर तक नहीं पहुंच पाती है, लेकिन ओटीटी के माध्यम से आप उन फिल्मों को देख सकते हैं। ओटीटी और सिनेमा दोनों ही अच्छी चीज है और दोनों ही चलती रहेगी।’