एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने वालो को किया गिरफ्तार

हरिद्वार बहादराबाद थाना पुलिस ने एटीएम ठग गिरोह के एक ऐसे सदस्य को गिरफ्तार किया है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर अलग-अलग एटीएम पर कार्ड बदलकर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया करता था. इस गिरोह ने बीते माह एक एटीएम पर कार्ड बदलकर एक व्यक्ति से करीब 88 हजार 700 की ठगी की थी. अब पुलिस ने इस आरोपी को दबोच लिया है.

बहादराबाद थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 31 मई को शामली उत्तर प्रदेश की रहने वाली रीता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 19 मई की शाम बहादराबाद आई थी. इस दौरान बस अड्डे के पास स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पैसे निकालने गई थी. इसी दौरान एटीएम से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसका एटीएम कार्ड धोखाधड़ी से बदलकर वाल्मीकि चौक और कोतवाली नगर क्षेत्र से उसके खाते से 88,700 रु निकाल लिए.इन ठगों को पकड़ने के लिए गठित की गई टीम ने मोबाइल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की. व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से सीसीटीवी फुटेज और फोटो शेयर करने पर यह जानकारी मिली कि यह घटना हरियाणा के सांसी बिरादरी के लोगों द्वारा की गई है, जो कि एक अपराधिक गतिविधियों (चोरी, लूट और एटीएम धोखाधड़ी) में लिप्त रहने वाली जनजाति है.

इस सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को हरियाणा के हिसार निवासी अनूप सिंह को हिसार के हांसी थाना क्षेत्र के सिसाय गांव से गिरफ्तार किया है. अनूप सिंह ने पूछताछ में साथी श्यामसुंदर के बारे में जानकारी दी है. श्यामसुंदर करनाल के मंगल कॉलोनी का करने वाला है. अभियुक्त श्यामसुंदर फरार है. आरोपी अनूप सिंह ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से विभिन्न बैंकों के कई एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. साथ ही 11250 की नकदी भी बरामद की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here