उत्तराखंड में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के पीआरओ पर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम ठगी का आरोप लगा है. भगवानपुर थाने में मदन कौशिक के पीआरओ पिंटू शर्मा और संजीव शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने संजीव शर्मा को तो गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पिंटू शर्मा अभी भी फरार है.
जानकारी के मुताबिक, इस मामले को लेकर हरिद्वार जिले के सरठेड़ी गांव के पूर्व प्रधान धर्मपाल सिंह ने 12 जून को भगवानपुर थाने में शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया है कि पिछले साल नगर निगम और पंचायत के 646 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति निकली थी. 31 अक्टूबर 2021 को इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा हुई.
आरोप है कि पूर्व ग्राम प्रधान ने अपने बेटे संजय और भतीजे की नौकरी के नाम पर ढाई लाख रुपये संजीव शर्मा के खाते में जमा कराए, जबकि साढ़े चार लाख रुपये नकद दिए थे. 29 अप्रैल 2022 को रिजल्ट निकलने पर उनके पुत्र व भतीजे का चयन नहीं हुआ तो उन्होंने संजीव और पिंटू से रकम वापस मांगी, लेकिन उन्होंने रकम नहीं लौटाई.वहीं, पिंटू शर्मा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का पीआरओ बताया जा रहा है. हालांकि, जब इस बारे में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से सवाल किया गया तो उन्होंने पिंटू शर्मा नाम के किसी भी व्यक्ति को अपना पीआरओ होने से इनकार किया है. जबकि, प्राथमिकी में पिंटू शर्मा को मदन कौशिक का पीआरओ बताया गया है.
पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी संजीव शर्मा को तो गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पिंटू शर्मा अभी भी फरार है. पुलिस पिंटू शर्मा की तलाश में जुटी हुई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420, 406 एवं 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है.