DGP ने युवाओं से की अपील, शांतिव्यवस्था बनाये रखे

देशभर में सेना की अग्निपथ योजना का युवा कई राज्यों में विरोध कर रहे हैं. इससे उत्तराखंड भी अछूता नहीं हैं. उत्तराखंड में भी जगह-जगह युवा सरकार की इस योजना का विरोध कर रहे हैं. अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में मच रहे बवाल के बीच उत्तराखंड में कानून व शांति व्यवस्था भंग ना हो, इसको लेकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने राज्य वासियों से अपील की है. डीजीपी ने कहा कि अग्निपथ स्कीम को खुले दिमाग से समझने की आवश्यकता है.

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि इस योजना के कई सकारात्मक पहलू भी हैं. जिसमें सबसे महत्वपूर्ण 4 साल की सेवा काल के बाद पुलिस, चारधाम पर्यटन व एसडीआरएफ जैसी सेवाओं में प्राथमिकता दी जाएगी. इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घोषणा कर चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग गलतफहमी का शिकार हैं और कुछ युवाओं को भड़काया जा रहा है, यह पूरी तरह से गलत है. ऐसे में सभी युवा साथी धैर्य और संयम से सोच समझकर ही कोई कदम उठाएं.

अग्निपथ योजना को लेकर DGP ने युवाओं से की अपील.उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा: डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि अगर किसी को फिर भी विरोध करना है तो वह शांति और कानून व्यवस्था के दायरे में करना चाहिए. उपद्रवी लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. लोकतांत्रिक तरीके से विरोध किया जा सकता है. लेकिन सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना गैरकानूनी है. ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह देश हमारा है. इसकी सुरक्षा भी हम सभी का दायित्व है. ऐसे में शांति व्यवस्था बनाकर अपनी बात रखी जा सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here