ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय हाईवे पर ऋषिकेश चंबा के बीच आगराखाल-सल्डोगी रोड पर बोलेरो पर बोल्डर गिर गया. हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि हादसे के समय वाहन में तीन लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरेंद्रनगर में भर्ती किया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. हादसे में वाहन चालक प्यार सिंह व संजय सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह घायल हो गए हैं.
वहीं रुद्रप्रयाग के तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर पंय्याताल में एक अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि कार में पांच लोग सवार थे. कार में सवार सभी लोग हिमाचल प्रदेश के रहने वाले बताये जा रहे हैं.