सोशल मीडिया ने समाज में संवाद की रफ्तार बढ़ाने के साथ ही उसका दायरा बढ़ा दिया, हर रोज़ कुछ न कुछ दिलचस्प वारयल हो जाता है. इस बार सोशल मीडिया में एक कर्मचारी का इस्तीफा खूब वायरल हो रहा है.
कारोबारी हर्ष गोयंका ने इस्तीफे को ट्वीट करते हुए काफी गंभीर बताया और कॉरपोरेट सेक्टर में कार्यसंस्कृति पर सवाल उठाते हुए समस्याओं के सामाधान ढूंढ़ने की जरुरत पर जोर दिया.
बता दें कि राजेश नाम के व्यक्ति ने अपने इस्तीफे में मात्र इतना लिखा कि “डियर सर, आई रिजाइन… मजा नहीं रहा…”
कम शब्दों में उनका ये इस्तीफा काफी कुछ बोल गया . जो न सिर्फ हर्ष गोयंका को बल्कि तमाम सोशल मीडिया यूर्जर्स को भा रहा है.