टनकपुर में रेलवे की जमीन से हटवाया अतिक्रमण

चंपावत जिले के टनकपुर में रेलवे के अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटवाया. इस दौरान प्रशासन ने रेलवे की जमीम पर अवैध रूप से बने दर्जनों कच्चे व पक्के मकानों को ध्वस्त किया. अचानक हुई इस कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया है.

टनकपुर में रेलवे की जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण कर कच्चे और पक्के मकानों का निर्माण कर रखा था, जिस पर मंगलवार को रेलवे और प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्रवाई की. रेलवे और प्रशासन की इस कार्रवाई का लोगों ने काफी विरोध किया, लेकिन उनकी एक नहीं चल पाई. लोगों का कहना है कि इस कार्रवाई से पहले उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई.

वहीं, आक्रोशित लोगों का कहना है कि जब राजनीतिक पार्टियों को उनके वोट की जरूरत होती है तो सब हाथ जोड़ते हुए आ जाते हैं. लेकिन जब उन्हें उजाड़ा जा रहा है तो कोई भी जनप्रतिनिधि उन्हें देखने तक नहीं आ रहा है. वहीं, रेलवे प्रशासन का कहना है कि उन्होंने अपनी भूमि से अतिक्रमण हटाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here