‘डॉन 3’ में सीनियर और जूनियर डॉन साथ आ सकते है नजर

‘डॉन’ को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है… यह डायलॉग शयद ही कोई होगा जिसकी जुबान पर यह न आया हो… सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और फिर बादशाह शाहरुख खान के दमदार फिल्म डॉन के सवांद लोकप्रिय हो गए…वही अब फैंस के लिए खुशखबरी है जी हां…डॉन 3 में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान एक साथ नजर आने वाले हैं. अब यह फिल्म के तेजतर्रार संवाद एक बार फिर अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान यही डायलॉग एक साथ बोलेंगे

जानकारी के मुताबिक, ‘डॉन-3’ के जरिए अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल करने जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इस खबर ने तब जोर पकड़ा था…जब हाल ही में फिल्म डॉन की रिलीजिंग डेट पर अमिताभ ने सिनेमाघरों के बाहर एडवांस टिकट लेते हुए दर्शकों की तस्वीर शेयर की थी. बता दें फिल्म ‘डॉन’ 1978 में रिलीज हुई थी. वहीं, शाहरुख खान ने साल 2006 में ‘डॉन-1’ और साल 2011 में ‘डॉन 2’ बनाई थी. अब शाहरुख फिल्ममेकर फरहान अख्तर संग फिल्म डॉन-3 बनाने को लेकर चर्चा में हैं.

मीडिया की मानें तो ‘डॉन 3’ की स्क्रिप्ट पर काम हो रहा है. फरहान अख्तर की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट सीक्वल के लिए तैयारी कर रही है. अब इस बात से कयास लगाए जा रहे हैं कि सीनियर डॉन (अमिताभ) और जूनियर डॉन (शाहरुख) फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं. वहीं, इस फिल्म से रणवीर सिंह का भी नाम जुड़ता नजर आ रहा है. बता दें, इससे पहले खबर थी कि साल 2019 में शाहरुख खान ने फिल्म डॉन-3 के लिए मना कर दिया था. यह बात साल 2019 की है. क्योंकि उस दौरान शाहरुख खान के राकेश शर्मा की बायोपिक पर काम करने की चर्चा हो रही थी. अब फैंस बेचैन है कि क्या वाकई में बिग बी और बादशाह एक बार फिर ‘डॉन’ बनकर फैंस का मनोरंजन करेंगे या नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *