इंस्ट्राग्राम पर युवती से दोस्ती कर ठगे 1 लाख 60 हजार

कनखल थाना क्षेत्र में इंस्टाग्राम के जरिए एक युवती से ठगी का मामला सामने आया है. खुद को अमेरिका निवासी बताने वाले शातिर ने पहले तो युवती से इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती की, फिर उसे सोने की महंगी चेन भेजने का वादा किया. उधर, दूसरे शातिर ने कस्टम अधिकारी बन कर युवती से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए 1 लाख 60 हजार अपने खाते में जमा करा लिए. जब ठगी का एहसास हुआ तो पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

हरिद्वार सीओ सिटी शेखर सुयाल ने बताया कि कनखल थाना क्षेत्र में एक युवती ने ठगी का मामला दर्ज कराया है. यह प्रकरण ऑनलाइन ठगी से जुड़ा है. मामले में साइबर पुलिस जांच में जुट गई है. उम्मीद है जल्द ही मुजरिम पकड़े भी जाएंगे. साथ ही साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने साइबर क्राइम को लेकर अलर्ट रहने को कहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here